महराजगंज- सऊदी में युवक की हुई दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम
1 min read
सिसवा बाजार-महाराजगंज सिसवा विकासखंड के ग्राम गौरा मौलवी टोला निवासी 25 वर्षीय शत्रुघ्न प्रसाद की सऊदी में 4 फरवरी की दोपहर एक दुर्घटना में मौत हो गयी, मौत की जानकारी मिलते ही घर में मातम छा गया।
बताया जाता है कि सिसवा विकासखंड के गौरा मौलवी टोला निवासी 25 वर्षीय शत्रुधन प्रसाद पुत्र केश्वर उर्फ सर्वजीत सऊदी अरब के अलावाहा अलकिक शहर में सलेह सईद तहसानको नामक कंपनी में कंट्रक्शन लाइन में हेल्पर पोस्ट पर कार्यरत था, बिल्डिंग करते समय बगल के एक पेट्रोल टैंक में चिंगारी के कारण विस्फोट हुआ जिसकी चपेट में आकर शत्रुघ्न प्रसाद की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना 4 फरवरी की दोपहर 2 बजे की है। सऊदी में हुई मौत की जानकारी मिलते ही घर ही नहीं बल्कि गांव में मातम छा गया।