गोरखपुर: स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी के प्रथम मासिक पूण्य तिथि पर अटल काव्यांजली सभा का हुआ आयोजन
1 min read
भटहट-गोरखपुर। पिपराइच विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत परमेश्वर पुर जीतपुर बाजार मे आयोजित स्व0अटल बिहारी बाजपेयी के प्रथम मासिक पूण्य तिथि के अवसर पर काव्यांजली सभा के विशिष्ट अतिथि जर्नादन तिवारी व मुख्य अतिथि पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेंद्र पाल सिंह रहे।
इस दौरान ने मुख्य अतिथि विधायक महेंद्र पाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी महा पुरूष थे, विषम परिस्थितियों में भी देश की सेवा करते हुए अनेकों ऐसे कार्य किए जिससे नाम के साथ ही उनका व्यक्तित्व भी अटल है, सर्व ग्राह्य व्यक्तित्व जिससे जाती, धर्म एवं दलीय भावनाओं से उपर उठकर पूरा हिन्दूस्तान उनकी मृत्यु से मर्माहत हो उठा, अटल जी की कृतियों को गिनाया नही जा सकता है, पूरा जीवन उन्होंने देश की सेवा के लिए सर्मपित कर दिया।
सभा का संचालन मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने किया, काव्यांजली सभा मे विधायक महेंद्र पाल सिंह, जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी,प्रमोद यादव, चंद्रशेषर पाण्डेय, चंद्रभान चौहान,सत्येन्द्र वर्मा, नसीब अहमद वारसी, राम बचन सिंह, हनुमान बेल्दार,लालजी गुफ्ता,सहित कई वक्ताओं ने कविता एवं गीत के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए।
सभा मे विधायक प्रतिनिधि अरविंद सिंह, मंडल अध्यक्ष भटहट नरेंद्र मिश्रा, मंडल अध्यक्ष पिपराइच चंद्रशेखर गुप्ता, पूर्व ब्लाक प्रमुख गजेंद्र सिंह, लालजी गुप्ता, हरिओम जायसवाल,दिनेश सैनी,लव सिंह,लालबहादुर सिंह, संजय सिंह,राम नरेश निषाद,बलराम तिवारी, सुदामा सिंह, रमेश ,नन्हे, राजेंद्र सिंह, जगदीश पासवान,नरोत्तम सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।