नाबालिग खिलाड़ी का आरोप, 2 साल से कोच कर रहा रेप
1 min read
चंडीगढ़ ,25 जुलाई (आरएनएस)। रेवाड़ी जिले की एक नाबालिग नैशनल लेवल की वॉलीबॉल खिलाड़ी ने अपने कोच पर पिछले 2 साल से यौन शोषण + करने का आरोप लगाया। आरोपी कोच इस वक्त हरियाणा स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं। सूत्रों का कहना है कि बच्ची जिले की जूनियर और सब जूनियर लेवल की बेहतरीन खिलाडिय़ों में से एक हैं।
पुलिस ने केस फाइल कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीडि़ता का सपना अभी भी सीनियर टीम + में खेलने का है। जतुसाना पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया। बच्ची ने मैजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में भी कोच पर गंभीर आरोप लगाए। साथ ही 2 साल से चल रहे इस शोषण में एक महिला स्पोर्ट्स अधिकारी का भी नाम लिया है।
रेवाड़ी की महिला पुलिस स्टेशन इंचार्ज हीरामणि ने कहा कि मैजिस्ट्रेट के सामने बच्ची का बयान रेकॉर्ड किया गया और वह अपने बयान पर कायम है। हीरामणि ने बताया, बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया और स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन हम जांच कर रहे हैं।
पीडि़ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 2016 में पहली बार कोच और महिला अधिकारी के साथ एक राज्य स्तर के टूर्नमेंट में हिस्सा लेने के लिए गुडग़ांव गई थी। वहां एक होटल रूम में कोच ने उसका रेप किया। इसके बाद कई आउटडोर टूर्नमेंट के दौरान चंडीगढ़, रोहतक जैसे शहरों में उसके साथ यौन शोषण हुआ।