विज्ञापन

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

10/05/2024

DakTimesNews

Sach Ka Saathi

पुलिस मुठभेड में हुआ सर्राफा व्यवसाई लूट का खुलासा

1 min read

रायबरेली। सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाले 02 शातिर लुटेरों को लखनऊ रेंज व रायबरेली की एसओजी/सर्विलांस और लालगंज सर्किल की पुलिस के ज्वाइंट आपरेशन में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। बताते चले की 19 नवंबर 2023 को अनंतराम सोनी निवासी गल्ला मण्डी निकट देना बैंक कस्बा लालगंज रायबरेली द्वारा तहरीर देकर बताया कि उसकी सर्राफा की दुकान सर्राफा मण्ड़ी निकट रक्षकेश्वर मन्दिर के पास है जिसे वह बंद करके एक बैग में सोने के जेवरात व एक बैग में चांदी के जेवरात थे उसे लेकर अपने घर को जा रहा था । तभी रास्ते में मण्डी मोड के पास समय लगभग 19.25 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार 03 व्यक्तियों द्वारा असलहा दिखाकर जेवरात का एक बैग छीनकर भाग गये तथा दूसरा बैग वहीं घटनास्थल पर गिर गया। प्राप्त सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी लालगंज, प्रभारी निरीक्षक लालगंज के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक रायबरेली, अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा भी सर्विलांस एवं फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-600/2023 धारा-392 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु लखनऊ रेंज की एसओजी सर्विलांस सहित कुल 07 पुलिस टीमों का गठन कर घटना के अनावरण का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के पर्यवेक्षण में अनावरण हेतु लगायी गयी सभी 07 पुलिस टीमों ने दिन-रात अथक परिश्रम किया। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगवाये गये लगभग 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये और मिनट-टू-मिनट एनॉलिसिस किया गया। परिणामस्वरूप अल्प अवधि में ह्यूमन और टेक्नीकल इंटेलीजेन्स के सहयोग से घटना का सफल अनावरण किये जाने में सफलता प्राप्त की गयी है। आज लखनऊ रेंज व रायबरेली की एसओजी सर्विलांस और लालगंज सर्किल की पुलिस के ज्वाइंट आपरेशन में मुठभेड के दौरान 02 शातिर लुटेरों (1). इमरान उर्फ बाबू अल्टर पुत्र आशिक अली निवासी कस्बा व थाना चमनगंज जनपद कानपुर नगर (2). पम्मू सोनी पुत्र अम्बिका प्रसाद सोनी निवासी ग्राम हसवां थाना थरियाव जनपद फतेहपुर (हाल-पता बाबा का पुरवा लालगंज बाईपास रोड) को थाना लालगंज क्षेत्र के सातन ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।आरोपी इमरान शातिर लुटेरा और थाना चमनगंज जनपद कानपुर का मजारिया हिस्ट्रीशीटर है जिसके दाहिने पैर में गोली लगी है। उसको उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। मुठभेड में पुलिस टीम का कोई सदस्य घायल नही हुआ है।गिरफ्तार किये गये अभियुक्त पम्मू व इमरान ने बताया कि उनकी मुलाकात जनपद फतेहपुर कारागार में हुयी थी और वहीं से दोनों मित्र हो गये। पम्मू सोना-चाँदी के व्यवसाय से जुड़ा था इसलिए उसे व्यापारियों और ग्राहको के बारे आसानी से जानकारी मिल जाती थी, जिसकी जानकारी वह इमरान व उसके सहयोगियो को देकर घटना कारित कराता था। इन लोगों के द्वारा पडोसी जनपदों जैसे कानपुर , लखनऊ, फतेहपुर, उन्नाव आदि जगहों पर लूट/चोरी के साथ ही अन्य अपराधिक घटनाएं कारित की गयी है।जिस संबंध में पुलिस विस्तृत जानकारी कर रही है । पुलिसिया पूछताछ में इमरान ने बताया कि वह पिछले 02 माह से कस्बा लालगंज मे रेलवे क्रासिंग के पास ही किराये का कमरा लेकर रह रहा था और अनंतराम सोनी की गतिविधियों की रेकी पम्मू सोनी के इशारे पर कर रहा था। अभियुक्त इमरान अनंतराम सोनी के आने-जाने के रास्तो और समय पर बारीकी से निगाह रख रहा था। इमरान ने बताया कि दिनांक 19.नवंबर .2023 को भारत-आस्ट्रेलिया वर्ड कप क्रिकेट फाइनल मैच था और उस दिन मण्डी मे चहल-पहल कम थी जिसका फायदा उठाकर उसने अनंतराम सोनी उपरोक्त से लूट की घटना को अंजाम दिया।

 

रिपोर्टर संदीप मिश्रा 

Spread The Love :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.