विज्ञापन

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

19/05/2024

DakTimesNews

Sach Ka Saathi

महाशिवरात्रि पर निकलेगी चंदापुर से बाबा की अद्वभुत शिव बारात

1 min read

सन्दीप मिश्रा

रायबरेली । स्थानीय बाबा जगमोहनेश्वर धाम चन्दापुर मन्दिर रायबरेली में महाशिवरात्रि के पावन पर्व के आयोजन के सम्बन्ध में आज प्रेस वार्ता का आयोजन राजा हर्षेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया । मुख्य कार्यकम व्यवस्था प्रभारी राघव मुरारका ने बताया कि दिनांक 21 फरवरी 2020 को महाशिवरात्रि का पावन पर्व सम्पन्न होगा । इस कार्यकम के पूर्व दिनांक 10 फरवरी 2020 से 22 फरवरी 2020 तक प्रतिदिन बाबा के दरबार में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे है । आज बाबा के मुख्य द्वार का लोकार्पण राजमाता चन्द्रकान्ती देवी संस्थापक अध्यक्ष श्री जगमोहनेश्वर महादेव मन्दिर न्यास द्वारा धर्मसम्मत वैदिक विधानानुसार सम्पन्न किया गया । इस अवसर पर डलमऊ बड़ा मठ के महन्त पूज्य स्वामी देवेन्द्रानन्दगिरि की गरिमामयी उपस्थिति उल्लेखनीय रही । वाराणसी से आये हुये विद्वत आचार्यगणो की देख – रेख में मुख्य द्वार के पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया,शंखध्वनि व ढोल मजीरों की आवाज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया ।
राघव मुरारका ने बताया कि इस मन्दिर के मुख्य द्वार के निर्माण में लगभग 06लाख रुपये खर्च हुआ है तथा मुख्य द्वार का निर्माण लाल पत्थर से राजस्थान के कारीगर द्वारा किया गया है । दिनांक 21 फरवरी 2020 दिन शुकवार को प्रातः 04 बजे से जलाभिषेक प्रारम्भ होगा तथा इस वर्ष बाबा के दर्शन हेतु 60 फुट ऊँचे पहाड़ से होकर गुजरना होगा । पूरे मन्दिर परिसर को पहाड़ के रूप में देने का कार्य कलकता पश्चिम बंगाल आये हुये कलाकारों द्वारा किया गया । जलाभिषेक करने वाले हर भक्त को 60 फिट ऊँचे पहाड़ से होते हुए सीधे मन्दिर परिसर में पहुंचना होगा । जहाँ पर जलाभिषेक करने के पश्चात् प्रसाद का वितरण किया जायेगा । शिव बारात के मुख्य व्यवस्था प्रभारी रिशभ वर्मा व धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष दिनांक 21 फरवरी 2020 को दोपहर 12 बजे से एक विशाल शिवबारात भी विगत वर्षों की भांति निकाली जायेगी । बारात में मुख्य रूप से 22 झांकियां प्रदर्शित होगी । जो क्रमश : शिव बारात में सर्वप्रथम घोडे , शुभम नासिक ढोल , छाता लाइट , माँ लक्ष्मी डी0जे0 , महेश डी0जे0 , चन्दन चौकी . प्रदीप डी0जे0 , पैदल झांकी , मूर्तिस्थ , वारसी बैण्ड व छाता लाइट . सुनील चौकी , माँ लक्ष्मी डी0जे0 , पैदल झांकी , भोले बाबा का रथ , उज्जैन ग्रुप , जौनपुर रोड लाइट , बोस डी0जे0 , दूल्हे की बग्घी , सुनील चौकी साउड़ सहित , पंजाब बैण्ड जेवर , महेश राड़ लाइट , महेश चौकी साउण्ड सहित , सुनील चौकी साउण्ड सहित रहेगे । यह बारात राजकीय इण्टर कालेज मैदान रायबरेली से दोपहर 12 बजे रायबरेली के विभिन्न मार्गे से होकर निकेलगी और रात्रि लगभग 10 बजे बाबा जगमोहनेश्वर चन्दापुर मन्दिर पहुचेगी । रात्रि 11 बजे से कन्या विवाह का आयोजन भी किया गया है । इस अवसर पर पूरे मन्दिर परिसर को भव्य बिजली व फलो से सजावट की जायेगी । कार्यालय प्रभारी प्रज्ञारतन मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष बाबा के दरबार में नये कार्यालय का निर्माण कराया गया है । प्रतिदिन सांय 06 : 30 बजे बाबा का फूलो से श्रृंगार किया जाता है तथा प्रतिदिन रात्रि 07 बजे बाबा की आरती व प्रसाद का वितरण किया जाता है । मन्दिर की पूरी व्यवस्था हेतु 500रू0 मासिक के सदस्य बनाये गये है । जिनके सहयोग से पूरी व्यवस्था सुचारू ढंग से संचालित हो रही है । जो भी भक्त बाबा का श्रृंगार कराना चाहते हो या प्रसाद का भोग लगवाना चाहते हो अथवा मासिक सदस्य बनना चाहते हो तो कृपया कार्यालय प्रभारी प्रज्ञारतन मिश्रा से सम्पर्क कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
22 फरवरी 2020 दिन शनिवार को विशाल नगर भोज का आयोजन किया गया है । इस वर्ष सभी भक्तों को बैठाकर खिलाने की व्यवस्था की गयी है जिसमें पूड़ी , पालक , आलू कददू , छोला , मटर पुलाव , आचार , सलाद , पापड़ , चटनी , खीर , बूंदी खिलाया जायेगा तथा प्रसाद घर ले जाने वालो की लिये एक काउन्टर अलग से बनाया जायेगा । जिसमें कददू की सब्जी व 4 पूडी दी जायेगी । दिनांक 22 फरवरी 2020 सांय 05 बजे से बाबा का विशाल गुणगान अंशू और ज्योति लखनऊ एवं आगरा के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा । जिसमें बाबा की भव्य झांकियों का प्रदर्शन भी किया जायेगा । उक्त प्रेसवार्ता आयोजन में मुख्य रूप से मन्टू शुक्ला , प्रज्ञारतन मिश्रा , जगदीश चैनानी , सचिन शुक्ला , धर्मेन्द्र श्रीवास्तव , पंकज अग्रवाल , पवन अग्रवाल , मन्टू बदलानी , टिंकू राजपाल , विजय गुप्ता , रोशन राजपाल , पं० श्रवण कुमार द्विवेदी , प्रकाश राजपाल , अंकित , अरविन्द , प्रवीन , राजा आदि उपस्थित थे ।

Spread The Love :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.