विज्ञापन

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

16/05/2024

DakTimesNews

Sach Ka Saathi

आज सीएमओ परिसर से निकाली जाएंगी पल्स पोलियो जागरूकता रैली

1 min read

सौरभ पाण्डेय की रिपोर्ट

:- रविवार से चलेगा पल्स पोलियो अभियान का तीसरा चरण

:- 0-5 वर्ष के 4.40 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

महराजगंज:- आगामी 15 सितंबर अर्थात रविवार से पल्स पोलियो अभियान का तीसरा चरण शुरू होगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। जागरूकता के लिये शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर से स्कूली बच्चों की रैली निकाली जाएगी।
इस संबंध में टीकाकरण अधिकारी डिप्टी सीएमओ डाक्टर आईए अंसारी ने बताया कि 15 सितम्बर को सभी पोलियो बूथों पर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाना जाएगा।
इसके बाद बूथों पर पोलियो ड्राप पीने से वंचित बच्चों को ड्राप पिलाने के लिए टीम 16 से 20 सितंबर के बीच घर-घर जाएगी। इसके लिए कुल 883 टीम गठित की गई है।
उन्होंने बताया कि पोलियो ड्राप पिलाने के लिए शहरी क्षेत्र में 48 तो ग्रामीण क्षेत्रों में 1320 पोलियो बूथ बनाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर क्षमा शंकर पांडेय ने कहा कि जनपद में करीब 4.40 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जानी है। इसमें से करीब 55884 नगरीय तो करीब तीन लाख पचासी हजार 771 ग्रामीण आबादी है। ड्राप पिलाने के लिए कुल 1368 बूथ बनाए गए हैं।
0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की खुराक देने के लिए कुल 3750 कर्मचारी लगाए जाएंगे। जिसमें 2016 आशा, 919 आंगनबाङी कार्यकर्ता व 435 स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारी सम्मिलित हैं।

Spread The Love :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.