स्टाम्प वेंडर्स ने किया 25 अगस्त 2023 को हड़ताल करने का एलान ll
1 min read
स्टाम्प वेंडर्स ने किया 25 अगस्त 2023 को हड़ताल करने का एलान ll महाराजगंज निचलौल ऑल यूपी स्टाफ वेंडर एसोसिएशन के आहवान पर स्थानीय तहसील के स्टाम्प वेल्डर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मांगो से संबधित पत्रक सोमवार को सब रजिस्टार को सौपा इसमें अवगत कराया गया कि 25 अगस्त को आल यूपी स्टाम्प वेल्डर एसोसिएशन की अपील पर स्टाम्प बिक्री बंद रहेगी जिसमे उस दिन रजिस्ट्री का कार्य प्रभावित रहेगा सभी स्टाम्प वेल्डर मिलकर सब रजिस्टार संदीप कुमार चौहान निचलौल को पत्रक सौपने के दौरान उन्होंने ने बताया कि प्रदेश में ई -स्टाम्प पेपर की फोटो कॉपी स्कई निंग करते हुए राजस्व चोरी की जा रही है चोरी को रोकने के लिए सुरक्षा फीचर्स लगाये जाने, वेंडर्स को आई कार्ड जारी करने, एक लाख के सापेक्ष 250 रुपया कमीशन स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन से दिलाये जाने, फिजिकल स्टाम्प पेपर, ई -स्टाम्प समान्तर निरंतर रखे जाने, कोषागार के माध्यम से साफ़्ट वेयर उपलब्ध करते हुए e-स्टाम्प बिक्री कराये जाने को लेकर पत्रक सौपा गया है l पाँच सूत्रीय माँग को लेकर 25 अगस्त को स्टाम्प की बिक्री नहीं की जाएगी l इस दौरान हरिओम प्रजापति, विनोद, समशाद अली, अरुणेश चौधरी, अरविन्द चौधरी, आशुतोष त्रिपाठी आदि स्टाम्प वेल्डर मौजूद रहे l