महाराजगंज 11 नवंबर। नगर के सक्सेना तिराहे पर आज मंगलवार को परंपरा के अनुसार सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने विधिवत हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर लोगों के बीच महाप्रसाद वितरित किया। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। विधायक ने हनुमान जी के चरणों में पुष्प अर्पित कर क्षेत्र की खुशहाली, समृद्धि और जनकल्याण की कामना की।इस अवसर पर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि हनुमान जी की आराधना से जीवन के समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं। भगवान हनुमान शक्ति, भक्ति और समर्पण के प्रतीक हैं। जो भी श्रद्धा भाव से उनकी पूजा करता है, उसके जीवन में सदैव मंगल होता है। उन्होंने कहा कि आस्था और संस्कार भारतीय जीवन की पहचान हैं, और यह परंपरा समाज को एकता, सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा से जोड़ती है। विधायक ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से सामाजिक एकजुटता मजबूत होती है और सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है।
महाराजगंज 11 नवंबर। नगर के सक्सेना तिराहे पर आज मंगलवार को परंपरा के अनुसार सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने विधिवत हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर लोगों के बीच महाप्रसाद