जब पत्रकारिता की रोड खामोश होती है तो संसद आवारा हो जाती है बहुआयामी संस्था परिवार अध्यक्ष डॉ.के. एम. आमिश जी का कहना है देश के लोकतंत्र की चौथे स्तंभ को बचाने की जिम्मेवारी हम सब पत्रकार संगठन,संचालकों, पत्रकार बंधुओ के कंधे पर है जिस तरीके से आज राजनेताओं के माध्यम से लोकतंत्र व पत्रकारिता को टारगेट करते हुए क्षति पहुंचाई जा रही है,अंकुश लगाना प्रश्न करना अति आवश्यक हो जाता है पत्रकारों की आधारभूत आवश्यक एवं जरूरत पत्रकार संघ संचालक की मांगों को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 9 नवंबर राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के शुभ अवसर पर बहुआयामी संस्था बहुआयामी समाचार एम. डी न्यूज़ परिवार के माध्यम से यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में एक विशाल पत्रकार सम्मान समारोह संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें नियोधि फाउंडेशन के संस्थापक योगेश कुमार मुख्य वक्ता के तौर पर पत्रकारों की जिम्मेवारी व बढ़ाते डिजिटल युग में पत्रकारिता के बदलते आयाम को ध्यान में रखते हुए संगठन के माध्यम से पत्रकारिता को सरल सुविधाजनक पत्रकारिता के कोर्स करने वाले को कम शुल्क पर सरकार को सुझाव प्रेषित किया है ।बहुआयामी संस्था परिवार के सलाहकार श्रीमान मुबीन गाजी जी के माध्यम से पत्रकारिता के चौबे चौथे स्तंभ को मान्यता प्राप्त करने हेतु न्यायिक संवैधानिक लड़ाई जारी रखने की बात कही। वहीं एम डी न्यूज़ के राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमान धर्मेंद्र कुमार कसौधन जी के माध्यम से पत्रकार संगठन संचालक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एम डी न्यूज़ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह जी के माध्यम से समस्त पत्रकारों को आईडी कार्ड देकर सम्मानित किया गया। संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सैयद अजीम अहमद जी के माध्यम से पत्रकारिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले साथियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा बहुआयामी संस्था परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान डॉक्टर के. एम. आमिश जी के माध्यम से पत्रकार संगठन संचालकों को 12 सूत्री मांगों (पत्रकारों की सुरक्षा परिषद व वेब पोर्टल की की पंजीकृत मान्यता दिलाए जाने हेतु) के साथ एक मंच पर आकर एक साथ ज्ञापन प्रेषित करने की अपील की है साथ ही साथ पत्रकारों के हक अधिकार सम्मान को ध्यान में रखकर विशाल धरना प्रदर्शन देकर आंदोलन खड़ा कर के सरकार को लोकतांत्रिक जिम्मेवारी याद दिलाने की अपील की है।
इस विशाल संगोष्ठी में यूपी प्रेस क्लब सदस्य एस. के. संगठन संस्थापक मिस्टर अमीन खान,आरटीआई स्पेशलिस्ट मिस्टर तनवीर अहमद प्रधान संपादक लखनऊ का अभियान, सामाजिक कार्यकर्ता सलाहकार हाईकोर्ट अधिवक्ता श्रीमान जुनैद अहमद जी आदि महत्वपूर्ण साथियों के अतिरिक्त संस्था से जुड़े राष्ट्रीय नियंत्रक श्रीमान इंजीनियर इश्तियाक अली जी, शिवम दिक्षित जी, ऋषभ कटियार जी, सूरज कुमार जी, इमरान जी, प्रदीप कुमार पांडे जी, आलोक मालपानी जी, संदीप कुमार जी, मनीष कांत शर्मा जी, विशाल कुमार गुप्ता जी, मोहम्मद शाबान जी, रुखशीद जी, मोहम्मद बाकर जी आदि महत्वपूर्ण साथियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अंतरविद्यालयी विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन                                                                              निचलौल/महराजगंज नगर निचलौल स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल मे अंतरविद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा 6 अ व कक्षा 6 ब के कुल 70 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया।जिसमे प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान से प्रतिभागिओ को मैडल व स्मृति चिन्ह देकर विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका निक्की पाण्डेय द्वारा सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता मे विज्ञान से सम्बंधित कुल 50 प्रश्नपत्र पूछे गए थे। जिसकी अवधि 50 मिनट तय की गयी थी। प्रतियोगिता मे सलोनी वर्मा,ने 31 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।द्वितीय पुरस्कार देव पाण्डेय, व तृतीय पुरस्कार आयुष्मान द्विवेदी व दीपराज खरबार को दिया गया। इस आयोजन को सफलता पुर्वक आयोजित करने मे निक्की पाण्डेय, इंद्रेश गुप्त, व रमेश चौहान का प्रमुख योगदान रहा।विद्यालय के प्रधानाचार्य ए. ब्रिटो ने इस तरह के आयोजन के लिए प्रमुख रूप से विज्ञान शिक्षको व सहयोगी शिक्षको के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया की इस तरह के आयोजन से बच्चो की प्रतिभा निखर कर सामने आती हैं।व उनको अपने अंदर छिपी प्रतिभा का आंकलन करने का मौका मिलता हैं।ऐसे आयोजन हेतु विद्यालय के प्रबंधक जीएन त्रिपाठी ने सभी को धन्यवाद दी हैं।इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित रहे।

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय महाराजगंज में आज उल्लास और उत्साह का माहौल उस समय चरम पर पहुंच गया, जब सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की प्रचंड जीत का जश्न मनाया। कार्यालय परिसर में बड़ी संख्या में जुटे भाजपाइयों ने पटाखे फोड़कर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर विजय उत्सव मनाया। भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, भारत माता की जय’ मोदी नीतीश जिंदाबाद, योगी आदित्यनाथ मोदी जी जिंदाबाद, मोदी पंकज चौधरी जिंदाबाद के नारों के बीच माहौल ऐसा लग रहा था मानो चुनावी जीत नहीं, बल्कि दीपावली का पर्व समय से पहले ही आ गया है। इस अवसर पर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद के पक्ष में अपना स्पष्ट जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और पार्टी की नीतियों पर जनता का भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है। यह जीत बताती है कि जनता अब राजनीति के शोर में नहीं, विकास के काम में विश्वास करती है । विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने आगे कहा कि बिहार की यह ऐतिहासिक जीत पूरे देश में सकारात्मक संदेश दे रही है। इससे स्पष्ट है कि भाजपा का संगठनात्मक ढांचा, कार्यकर्ताओं की मेहनत और शीर्ष नेतृत्व की नीतियां जनता के दिलों तक पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में मिली विजय केवल राजनीतिक सफलता नहीं बल्कि नए भारत के निर्माण की दिशा में बढ़ाया गया मजबूत कदम है।

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन निचलौल।                                                नगर निचलौल स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल पर बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के सेक्रेटरी आनंद कुमार तिवारी ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। व छात्र व छात्राओं को बाल दिवस की शुभकामनायें दीं।इस अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमे कक्षा एक से छठवी तक के कुल लगभग 80 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता मे बच्चो ने बिभिन्न परिधानो के साथ अपना अभिनय प्रस्तुत किया, पंडित जवाहर लाल नेहरू, भगत सिंह, झाँसी कि रानी, शिक्षक, एडवोकेट, डाक्टर, माता लक्ष्मी, दुर्गा, आदि रूपों का अलग अलग प्रस्तुति दी।इस प्रतियोगिता को कुल तीन ग्रुप मे बिभाजित किया गया था। प्रथम ग्रुप कक्षा एक, दो, द्वितीय ग्रुप तीन, चार, व तृतीय ग्रुप मे पांच व छ मे बाट कर किया गया था। कार्यक्रम के निर्णायक लालमन सिंह, प्रजिला मनु, मुस्कान अग्रवाल, सुमित भट्ट, आदि ने बहुत ही सूझ बुझ के साथ किया।जिसमे पहले ग्रुप मे प्रथम स्थान आरुष त्रिपाठी, द्वितीय स्थान द्रव्य त्रिपाठी, तृतीय स्थान आर्यन चौधरी,दूसरे ग्रुप मे पहला स्थान राज लक्ष्मी, द्वितीय स्थान श्रेया वर्मा, व तृतीय स्थान अमृता को मिला। जबकि तृतीय ग्रुप मे पहला स्थान नीमा मनु द्वितीय स्थान सान्वी त्रिपाठी ब तृतीय स्थान अंशिका पटवा को प्राप्त हुआ। सभी पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागिओ को विद्यालय के प्रधानाचार्य ए, ब्रिटो व शिक्षको ने सयुंक्त रूप से मैडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य ने सभी को बाल दिवस की शुभकामनाये दीं। व सभी बच्चो को सम्बोधित करते हुए बताया की पंडित जवाहर लाल नेहरू का जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय हैं। उसे हम सभी को अपने जीवन मे आत्मसात करने की जरूरत हैं।कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार पाण्डेय ने किया। व सभी को बालदिवस की शुभकामनाए भी दीं। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित रहे।