राष्ट्रीय सेवा योजनासड़क सुरक्षा जागरुकता पर कार्यक्रम


राजेन्द्र प्रसाद ताराचन्द पी० जी० कालेज निचलौल -महराजगंज के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में स्वामी विवेकानन्द तथा आसेतू हिमालय इकाई के स्वयं सेवक एवं स्वयंसेविकाओं को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन सभागार में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी (C.O) शिव प्रताप सिंह तथा SHO निचलौल- अखिलेश वर्मा मुख्य अतिथि महोदय ने हमारे छात्र छात्राओं को बताया कि हमें सड़क सुरक्षा नियमो की अनदेखी नहीं करना चाहिए , चिन्हों को ध्यान से देखकर गाड़ी चलायें विना हेलमेट के बाहन न चलाये, जीवन अनमोल है, गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल न करें, दाए बाये मुड़ने से कुछ समय पहले इंडिकेटर दे, अपने से आगे चल रहे बाहन से उचित दूरी बनाकर चले। धुंध में सड़क किनारे या सड़क पर गाड़ी पार्क न करें । ऐसे दसनियमों को क्षेत्राधिकारी महोदय ने हमारे स्वयंसेवकों को बताकर जागरूक किया । इस कार्यक्रम में कालेज के उपप्राचार्य उपेन्द्र गुप्त मुख्य नियंता सिद्धार्थ तिवारी, रितेश सिंह, राजन आर्य सभी विभागाध्यक्ष एवं समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन डॉ०ब्रजेश पाण्डेय जी ने किया।