महाराजगंज 26 अक्टूबर। सूर्य उपासना के महापर्व छठ के अवसर पर सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने रविवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। छठ महापर्व को देखते हुए चौक नगर पंचायत और नगर पालिका महाराजगंज के घाटों पर की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए उन्होंने मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक मिश्रा सहित संबंधित विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे। विधायक ने घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि छठ व्रत देश की आस्था और लोक संस्कृति की अलौकिक पहचान है। इस पर्व में स्वच्छता और व्यवस्था सबसे बड़ा विषय होता है, इसलिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारी में जुटा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि घाटों पर जलभराव न हो, इसके लिए जल निकासी की व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान विधायक ने घाटों पर लगाए जा रहे लाइटों की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया और जिन स्थानों पर पथ प्रकाश अपर्याप्त था वहां तुरंत अतिरिक्त लाइट लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सरकार की प्राथमिकता है।
अधिशासी अधिकारी आलोक मिश्रा ने विधायक को नगर पंचायत की ओर से अब तक की तैयारियों की जानकारी दी और बताया कि घाटों की सफाई के लिए विशेष टीम लगाई गई है। साथ ही कूड़ा निस्तारण, रंगाई पुताई और बैरिकेडिंग जैसे कार्य भी तेजी से कराए जा रहे हैं।विधायक ने कहा कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में पुलिस प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होना आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घाटों के आसपास मेडिकल टीम और एम्बुलेंस की भी तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि नगरवासी भी स्वच्छता अभियान में प्रशासन का सहयोग करें ताकि पर्व की पवित्रता और भव्यता बनी रहे।
निरीक्षण के अंत में विधायक ने भरोसा दिलाया कि छठ पर्व पर श्रद्धालुओं को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव , पूर्व जिला उपाध्यक्ष अरुणेश शुक्ला, राकेश अग्रहरी,सभासद पप्पू कन्नौजिया, सतीश वर्मा , वीरेंद्र लोहिया, सनत पांडेय ,संजीव शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।


