छठ पूजा पर स्कूल के बच्चो ने धूमधाम से मनाया सूर्यखष्टि का पर्व
निचलौल /महराजगंज
नगर निचलौल स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल निचलौल मे बच्चो ने धूमधाम से मनाया सूर्यषष्टी का पर्व की सूर्योपासना।इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा मनोरम तरीके से वेदी बनाकर सूर्यखस्टी ब्रत की पूजा अर्चना की गयी।इस कार्यक्रम मे कृतिका, समृद्धि, अर्चिता, श्रृंस्टि,आँचल, रेशमी, करीना आदि ने अपनी सराहनीय प्रस्तुति दीं।कार्यक्रम को बेहतर ढंग से संयोजित करने मे मुख्य रूप से मुस्कान अग्रवाल,जया भट्ट, अदिति अग्रहरी, विभा यादव,सृष्टि शुक्ला, रेखा बर्मा, प्रतिभा त्रिपाठी आदि का सराहनीय योगदान रहा। इसी बीच विद्यालय मे अंग्रेजी प्रतियोगिता का आयोजन भी कक्षा 6 के छात्र व छात्राओं द्वारा संचालित किया गया। जिसमे प्रथम कशीष,व दीपक सिंह को द्वितीय व तृतीय पुरस्कार छाया चौधरी को शिक्षक रमेश चौहान व कक्षाध्यापिका निक्की पाण्डेय ने मेडल देकर सम्मानित किया।व बच्चो का उत्साह बर्धन किया। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ए. ब्रिटो ने कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार पाण्डेय ने इस अवसर पर पर प्रतिभागी छात्र व छात्राओं को इस सराहनीय कार्य हेतु संयुक्त रूप से बधाई व शुभकामनायें दीं। व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। व सभी शिक्षको से ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने हेतु प्रेरित भी की। विद्यालय के प्रबंधक जीएन त्रिपाठी व सेक्रेटरी आनंद कुमार त्रिपाठी ने सभी छात्र छात्राओं व अभि भावको को सूर्यखस्टी पर्व की शुभकामनायें व बधाई दीं हैं।

