नगर पालिका ने समस्त कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कर रचा इतिहास,संविदा कर्मियों को नहीं मिला उपहार
नगर पालिका ने समस्त कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कर रचा इतिहास,संविदा कर्मियों को नहीं मिला उपहार
सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। नगर पालिका कर्मचारियों के इतिहास में पहली बार रायबरेली नगर पालिका ने अस्थाई कर्मचारियों को वेतन व बोनस दीपावली से पूर्व भुगतान किया गया और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन उनके अकाउंट में डाल दिया गया । इससे सबसे ज्यादा खुशी इन कर्मचारियों में हो रही है तो उससे ज्यादा कर्मचारियो के परिवार वाले त्योहारों पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे है। जिनका कहना है कि पहली बार पालिका ने अपने समस्त कर्मचारियों का यह देखते हुए वेतन का भुगतान कर दिया है जिससे कर्मियों का परिवार अपना त्यौहार मना सके । वही किंतु संविदा कर्मियों के परिवार वालों ने समय से वेतन देने की बात पर ईओ और अध्यक्ष को धन्यवाद दिया है तो बड़े ही खेद से कहा कि संविदा कर्मचारियों को बोनस से वंचित होना पड़ रहा है। इन कर्मचारियों को भी बहुत उम्मीद थी की इस बार हम अल्प वेतन भोगी संविदा कर्मचारियों को भी उपहार के रूप में बोनस का लाभ दिया जाएगा। किंतु यह उपहार न मिलने के कारण संविदा कर्मचारियों को निराशा ही हाथ आई है। परिवार वालों का कहना है कि जब फैक्ट्री और अन्य संस्थाओं में कार्य अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों को दीपावली में सौगात के रूप में बोनस दिया जाता है तो इन संविदा कर्मचारियों को इस उपहार से क्यों वंचित रखा जाता है । यह एक चिंतनीय प्रश्न है इस पर भी अवश्य विचार करना चाहिए ।
