






विधायक ने महाराजगंज के कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता की भी सराहना की और कहा कि चुनाव भले बिहार का रहा हो, लेकिन इसकी खुशी हर भाजपा कार्यकर्ता की है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल कहा कि बिहार की जनता ने मोदी जी के नीतियों और नीतीश सरकार में विश्वास कर मतदान किया परिणाम स्वरूप प्रचंड जीत हुई । आने वाले समय में भाजपा जनकल्याणकारी योजनाओं को और मजबूती से लागू कर जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्हों ने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे इस जीत को ऊर्जा के रूप में लेकर संगठन को और सशक्त बनाएं। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव पूर्व जिला उपाध्यक्ष सानंदन पटेल, रमेश वर्मा, बृजेंद्र पटेल, बैजनाथ पटेल, जय हिंद चौधरी, अजीत यादव, प्रदीप भारती, राकेश अग्रहरी, बलराम दुबे, अश्वनी तिवारी, प्रदुमन शर्मा, विजय गौड़, राहुल खरवार , इंद्रकैलाश गौड़, पवन तिवारी, अजय पाण्डेय, हरिद्वार वर्मा, राजीव द्विवेदी, जितेंद्र कनौजिया, सोनू कुमार,बलवंत वर्मा सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
