बच्चों ने कहा आखिर हमारा देश को कब तक मिलेगी आतंक की पीड़ा ?
आतंक का दर्द हमेशा हमारे देश के लिए दुखदायी है ! आखिर आतंक से मिलने वाली पीड़ा को हमारा देश कब नियंत्रित कर पाएगा यह चिंता बच्चों ने दिल्ली बम ब्लास्ट कांड में निर्दोष मृतजनों के प्रति श्रद्धांजलि समर्पित करने हेतु आयोजित कार्यक्रम में जाहिर की ! निचलौल के समीप अरदौना के इंपीरियल पब्लिक स्कूल में छात्रों ने दिल्ली बम ब्लास्ट कांड में निर्दोष मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि समर्पित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित की थी ! दो मिनट मौन धारण कर बच्चों ने मारे गए नागरिकों के लिए आत्म शांति की प्रार्थना की !
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रेश शास्त्री ने कहा – चाहे पुलवामा अटैक की घटना हो या पहलगाम की दिल्ली हो या मुंबई की आतंकियों के जगन न कारनामों से हमेशा हम लोगों का देश छलनी होता है निश्चय ही सरकार को इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगानी चाहिए ताकि बार-बार देश को आहत न होना पड़े ! हम बच्चों का यही संदेश आतंक मुक्त हो अपना देश ‘ दिल्ली बम ब्लास्ट कांड में मारे गए निर्दोष जनों के आत्म शांति की प्रार्थना ‘ हम बच्चों की है यही एक चाहत आतंक से मिले सदा सदा के लिए देश को राहत *** बच्चों के हाथ में दफ्तिया लिखी हुई थी ! कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अजीत जोगी ने किया ! कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रधानाचार्य आफताब आलम , अंगद यादव, परवेज आलम , मंजूर आलम, अनीशा राय, मैमून्नीशा, ज्योति मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे !