Post navigationPrevious Post अंतरविद्यालयी विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन निचलौल/महराजगंज नगर निचलौल स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल मे अंतरविद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा 6 अ व कक्षा 6 ब के कुल 70 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया।जिसमे प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान से प्रतिभागिओ को मैडल व स्मृति चिन्ह देकर विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका निक्की पाण्डेय द्वारा सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता मे विज्ञान से सम्बंधित कुल 50 प्रश्नपत्र पूछे गए थे। जिसकी अवधि 50 मिनट तय की गयी थी। प्रतियोगिता मे सलोनी वर्मा,ने 31 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।द्वितीय पुरस्कार देव पाण्डेय, व तृतीय पुरस्कार आयुष्मान द्विवेदी व दीपराज खरबार को दिया गया। इस आयोजन को सफलता पुर्वक आयोजित करने मे निक्की पाण्डेय, इंद्रेश गुप्त, व रमेश चौहान का प्रमुख योगदान रहा।विद्यालय के प्रधानाचार्य ए. ब्रिटो ने इस तरह के आयोजन के लिए प्रमुख रूप से विज्ञान शिक्षको व सहयोगी शिक्षको के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया की इस तरह के आयोजन से बच्चो की प्रतिभा निखर कर सामने आती हैं।व उनको अपने अंदर छिपी प्रतिभा का आंकलन करने का मौका मिलता हैं।ऐसे आयोजन हेतु विद्यालय के प्रबंधक जीएन त्रिपाठी ने सभी को धन्यवाद दी हैं।इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित रहे।