विज्ञापन

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

25/04/2024

DakTimesNews

Sach Ka Saathi

रायबरेली पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऑपरेशन दस्तक पार्ट 2 बना अपराधियों के लिए काल, 105 आरोपी गए जेल

1 min read

सन्दीप मिश्रा

रायबरेली ।पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में दिनांक-23 फरवरी 2020 को 24 घण्टे ऑपरेशन दस्तक पार्ट-2 के अन्तर्गत वांछित/वारण्टी/जिलाबदर / पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया जिसमें सभी थाना प्रभारियों द्वारा टीमों गठन किया गया जिसकी ब्रीफिंग सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों द्वारा की गयी तथा सम्पूर्ण अभियान का पर्यवेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा किया गया जिसके परिणाम स्वरूप जनपद से कुल वांछित ,वारण्टी जिलाबदर ,पुरस्कार घोषित कुल 105 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें गुडडू पुत्र विश्वनाथ निवासी छिछौरा थाना जगतपुर रायबरेली
सम्बन्धित मु0अ0सं0-329/19 धारा 363, 366, 504, 506, 376 भादवि व 3(2)5, 3(1)द,
एससी/एसटी एक्ट व 7/8 पॉक्सो एक्ट थाना जगतपुर रायबरेली को गिरफ्तार किया गया जिसके ऊपर धनराशि-15,000 हजार रूपये का पुरस्कार भी घोषित था। वही जिलाबदर अपराधियो में जयप्रकाश पासी पुत्र शिवबालक पासी निवासी भदोखर थाना भदोखर रायबरेली को अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) रायबरेली के आदेश दिनांक-29.8.19 द्वारा 06 माह की अवधि हेतु उक्त अभियुक्त को जिलाबदर किया गया था जिसके द्वारा शर्तो के उल्लंघन पर इसे
गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।ब्रम्हदत्त उर्फ अर्जुन पुत्र श्रीकृष्ण निवासी दरियापुर थाना भदोखर रायबरेली अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) रायबरेली के आदेश दिनांक-21.11.19 द्वारा 06 माह की अवधि हेतु उक्त अभियुक्त को जिलाबदर किया गया था जिनके द्वारा शर्तों के उल्लंघन पर इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। कृष्ण बहादुर सिंह उर्फ अन्नू सिंह पुत्र रामराज सिंह निवासी रणगांव थाना
लालगंज रायबरेली को अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) रायबरेली के आदेश दिनांक-31.1.2020 द्वारा 06 माह की अवधि हेतु उक्त अभियुक्त को जिलाबदर किया गया था जिनके द्वारा शर्तों के उल्लंघन पर इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।-नादे उर्फ संदीप पुत्र सियाराम निवासी नौरंग सिंह का पुरवा थाना लालगंज को अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) रायबरेली के आदेश दिनाक-31.1.2020 द्वारा 6 माह
की अवधि हेत उक्त अभियुक्त को जिलाबदर किया गया था जिसके द्वारा शो के उल्लंघन पर इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा। मनीष सिंह उर्फ भीम सिंह पुत्र रामबक्श सिंह नि० रणगांव थाना लालगंज
रायबरेली को जिला मजिस्ट्रेट रायबरेली के आदेश दिनांक-13.2.2020 द्वारा 06 माह की अवधि हेतु उक्त अभियुक्त को जिलाबदर किया गया था जिसके द्वारा शर्तो के उल्लंघन पर इस गिरफतार
कर जेल भेजा गया। अनुज सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह नि0 सरावां थाना हरचन्दपर रायबरेली को अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) रायबरेली के आदेश दिनांक-31.1.2020 द्वारा 06 माह की अवधि हेतु उक्त अभियुक्त को जिलाबदर किया गया था जिसके द्वारा शर्तो के उल्लंघन पर इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। सूरज मौर्या उर्फ आदित्य निवासी कबीर चौराहा मजरे खोजनपुर थाना ऊँचाहार
रायबरेली को अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) रायबरेली के आदेश दिनांक-20.919 द्वारा 06 माह की अवधि हेतु उक्त अभियुक्त को जिलाबदर किया गया था जिसके द्वारा शर्तो के उल्लंघन पर इस गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। शिवमूरत पुत्र चन्द्रिका प्रसाद नि0 रसकपुर डिहवा थाना ऊँचाहार रायबरेली को अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) रायबरेली के आदेश दिनांक-18.10.19 द्वारा 06 माह की अवधि हेतु उक्त अभियुक्त को जिलाबदर किया गया था जिसके द्वारा शर्तों के उल्लंघन पर इसे
गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। बृजलाल यादव पुत्र रामदुलारे निवासी हरभजन मजरे साहू कुआं थाना जगतपुर
रायबरेली को अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) रायबरेली के आदेश दिनांक-31.1 2020 द्वारा 06 माह की अवधि हेतु उक्त अभियुक्त को जिलाबदर किया गया था जिसके द्वारा शर्तो के उल्लंघन पर इस गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। रायबरेली पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस पूरे अभियान आपरेशन दस्तक पार्ट-2 में रायबरेली पुलिस द्वारा अपार सफलता हासिल की गयी है, जिसमें जिला बदर, पुरस्कार घोषित अपराधी, वांछित
अपराधी एवं वारण्टी सहित कुल 105 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जनपद में इसी प्रकार से निरन्तर अभियान की कार्यवाही जारी रहेगी।

Spread The Love :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.