विज्ञापन

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

29/03/2024

DakTimesNews

Sach Ka Saathi

शिवगढ पुलिस व सर्विलांस टीम ने डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

1 min read

सन्दीप मिश्रा

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनाँक 06.02.2020 को थानाध्यक्ष राकेश सिंह थाना शिवगढ मय हमराही सर्विलांस / स्वाट पुलिस टीम द्वारा मुखविर खास की सूचना पर डकैती की योजना बनाते हुए पुलिस मुठभेड मे डकैतो के गैंग के शातिर किस्म के अमर बहादुर निषाद पुत्र शीतला प्रसाद निषाद निवासी मीरमऊ थाना मवई जिला अयोध्या आकाश तिवारी पुत्र अनिल कुमार तिवारी निवासी उमरामऊ थाना मऊ जिला अयोध्या को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद 12 बोर तमंचा मय 04 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस, दो अदद लोहे की रापी , दो अदद टार्च व थाना शिवगढ मे घटित घटना मु0अ0सं0 21/2020 धारा 395 भादवि से संम्बन्धित एक अदद नोकिया मोबाइल फोन व 6000 रूपये नकद बरामद किया गया । उल्लेखनीय है कि दिनांक 19.01.2020 को ट्रक पंचर कर ट्रक ड्राइवर व कन्ड्रक्टर से मारपीट कर मोबाइल फोन व 40,000 रूपये अभियुक्तगण द्वारा थाना क्षेत्र शिवगढ मे छीन लिया गया था, जिसके संबध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 21/2020 धारा 395 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी, उपरोक्त अभियुक्तगण के गिरफ्तारी व बरामदगी के क्रम मे अभियुक्तगण के विरूद्ध धारा 412 भादवि की बढोत्तरी करते हुए बरामदगी तथा अभियुक्तगणो द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर किये गये फायर के क्रम मे मु0अ0सं0 40/2020 व धारा 34/307/399/402 भादवि व मु0अ0सं0 41/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अमर बहादुर निषाद , व मु0अ0सं0 42/2020 धारा धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम आकाश तिवारी का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । पुलिस के चंगुल से अभी
खुशियाल निषाद पुत्र राम जंग केवट निवासी बनियापुर मजरे कसारि थाना मवई जिला अयोध्या ,राजू निषाद पुत्र स्व लल्लन प्रसाद निवासी अचकवापुर थाना हलियापुर जिला सुल्तानपुर ,एक अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात,पुलिस ने इन गिरफ्तार आरोपियों में से अमर बहादुर निषाद के कब्जे से
एक अदद 12 बोर तमंचा
02 अदद जिंदा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर एक अदद लोहे की रापी,एक अदद टार्च,नगद 3600 रूपये बरामदगी- अभि0 अकाश तिवारी के कब्जे से दो अदद जिन्दा कारतूस एक अदद मोबाइल फोन नोकिया एक अदद रापी लोहे की , एक अदद टार्च नगद 2400 रूपये घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल नंबर UP 32 FU 5948 , पकड़े गए लोगो का लंबा आपराधिक इतिहास है जिसमे अमर बहादुर निषाद मु0अ0सं0 93/2012 धारा 395/397 भादवि थाना लोनी कटरा जिला बाराबंकी । मु0अ0सं0 95/2012 धारा 307 भादवि थाना लोनी कटरा जिला बाराबंकी,मु0अ0सं0 96/2012 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट लोनी कटरा जिला बराबंकी ।
मु0अ0सं0 21/2020 धारा 395/412 भादवि थाना शिवगढ जनपद रायबरेली ,मु0अ0सं0 40/2020 धारा 34/307/399/402 भादवि थाना शिवगढ जनपद रायबरेली ।
मु0अ0सं0 41/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शिवगढ जनपद रायबरेली में दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में
राकेश सिंह थानाध्यक्ष थाना शिवगढ,अमरेश कुमार त्रिपाठी सर्विलांस / स्वाट टीम प्रभारी रायबरेली ,उ0नि0 इन्साफ अली थाना शिवगढ जनपद रायबरेली ।
मुख्य आरक्षी तौशिफ हुसैन खाँ थाना शिवगढ जनपद रायबरेली ।
मुख्य आरक्षी संतोष सिंह सर्विलांस टीम जनपद रायबरेली,मुख्य आरक्षी रामआधार,सर्विलांस टीम,आरक्षी राम निवास शुक्ला सर्विलांस टीम जनपद लखनऊ ,आरक्षी कौशल किशोर सर्विलांस टीम जनपद रायबरेली,आरक्षी दुर्शेश सिंह सर्विलांस टीम जनपद रायबरेली । आरक्षी सौरभ पटेल स्वाट टीम जनपद रायबरेली ,आरक्षी पंकज यादव स्वाट टीम जनपद रायबरेली,आरक्षी जितेन्द्र सिंह स्वाट टीम जनपद रायबरेली आरक्षी रूपेन्द्र शर्मा स्वाट टीम जनपद रायबरेली ,आरक्षी,हरिशंकर सरोज थाना शिवगढ जनपद रायबरेली,आरक्षी प्रदीप कुमार शर्मा थाना शिवगढ जनपद रायबरेली,आरक्षी प्रदीप कुमार थाना शिवगढ जनपद रायबरेली ।
चालक दयाशंकर यादव थाना शिवगढ जनपद रायबरेली ने विशेष भूमिका निभाई।

Spread The Love :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.