विज्ञापन

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

18/04/2024

DakTimesNews

Sach Ka Saathi

असामाजिक गतिविधियों पर रखी जा रही निगरानी : डीएम ,

1 min read

सन्दीप मिश्रा

रायबरेली । जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने बचत भवन के सभागार में जनपद स्तरीय पीस कमेटी की आयोजित बैठक में कहा कि हमे अफवाहों से दूर रहना होगा । असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के साथ ही कोई भी अप्रिय बात की तत्काल जानकारी देंगे । हमारी राष्ट्रीयता तभी अधिक मजबूत होगी जब हम सभी लोगों मिलजुल कर भाईचारे के साथ रहे परस्पर एक दूसरे के काम आये । इसके लिए जरूरी है कि हम सभी मिलकर समाज में समरसता बनाये रखा । भाईचारा , एकता , अखण्डता को मजबूती प्रदान करने के साथ ही महिलाए कमजोर वर्ग को यथा सम्भव मदद करें । युवा अपनी शक्ति का रचनात्मक सकारात्मक कार्यो में लगाकर समाज व देश के विकास में आगे आये । इसके अलावा सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी लाभपरक योजनाओं का लाभ भी जन – जन तक पहुंचाए । उन्होंने कहा कि जनपद में भाईचारा व सौहार्द गंगा जमुना तहजीब बनाये रखने के लिए उच्च स्तर पर जनपद की निगरानी की व्यवस्था की जा रही है ।

बचत भवन में आयोजित पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने आहवान करते हुए कहा कि परिवार व आस पड़ोस में युवाओं की गतिविधियों पर विशेष ध्यान देकर उन्हें मेहनत लगन के साथ पढ़ाई लिखाई बेहतर करने के साथ ही रचनात्मक सकारात्मक कार्यो के साथ ही संस्कारों की जोड़े रखने का आहवान किया है । उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा जो कानून बनाया गया है उसे किसी धर्म के साथ किसी भी भारतीयों को किसी भी प्रकार को कोई नुकसान नही है । कानून व शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर पर अफवाहों से दूर रहकर सभी धर्मो व सम्प्रदाय के लोगों से आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की । उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया फेसबुक , वास्टएप पर किसी भी प्रकार की गलत टिका – टिप्पणी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी । शान्ति और काननू व्यवस्था पूरी तरह से बरकरार रहे सभी में भाईचारा बना रहे इसके लिए प्रशासन और सरकार पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित है । संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है संवेदनशीलता के हिसाब से ही सुरक्षा खाका तैयार कर पुलिस , खुफिया तंत्र अलर्ट कर दिया गया है तथा समाज के सभी वर्गों के बुद्धिजीवी तथा आमजन से भी सहयोग लिया जा रहा है । शान्ति कमेटियों की बैठक आयोजित की जा रही है । समाज के जागरूक सभी धर्मो के आमजनों से भी सम्पर्क कर क्षेत्र की संवेदनशीलता को बनाये रखने का जायजा लिया जा रहा है । सोशल साइट्स पर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी की जा रही है । किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करने वालों को कतई बक्शा नहीं जायेगा तथा कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी । उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में वर्तमान में धारा 144 भी प्रभावी है । इसके प्राविधानों का कडाई से अनुपालन सनिश्चित करें । उन्होंने सभी लोगों से अपील है कि अपने – अपने क्षेत्रों में मिलजुल कर रहे और अपने क्षेत्रों की कड़ी निगरानी करे तथा अफवाह फैलाये जाने वालों पर निगरानी करके उन्हें विरूद्ध प्रशासन को इख्तीला भी करते रहे । अफवाह फैलाये जाने वालों पर कानून अपना कार्य करेगा । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपने – अपने क्षेत्रों में भ्रमण करे शान्ति व्यवस्था को बनाये रखें । किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखे तथा गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करने वालों की सूचना तत्काल दें ताकि उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही तत्काल अमल में लायी जाये । उन्होंने सभी समाज सेवियों व जन प्रतिनिधियों से अपील की है कि वह ऐसा कोई कार्य किसी के बहकावे में आकर कतई न करें जिससे कि कानून का उल्लंघन हो । अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने के साथ ही छोटी – छोटी बातों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है । जनपद में आपसी भाईचार सौहार्द गंगा जमुना तहजीब की मिसाल है जिसे कायम रखा जाये सभी वर्ग के लोग मिलजुलकर रहते है पुलिस प्रशासन का सहयोग करें । इसके अलावा बसंत सिंह बग्गा , समाज सेवी सरदार अवतार सिंह छाबड़ा , इमाम अली , मुख्तार , रामूदादा , मो० मुकीम उर्फ चंदन , महेन्द्र , अतुल गुप्ता , पूनम तिवारी , एवं कई जनप्रतिनिधियों सहित ने भी अपने – अपने विचार व्यक्त किये । दूसरी तरफ समाज सेवी स्नेहलता तिवारी , जीतकौर छाबड़ा , मो० राशिद , आदिल , सैफ , सारिका शुक्ला आदि जनों ने भी कहा कि हमसभी जनपदवासी भाईचारा के साथ रहते है आगे भी रहेंगे हम एक है एक रहेंगे । इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष , एडीएम एफआर प्रेम प्रकाश उपाध्याय , अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द , मुख्य चिकित्साधिकारी डा० शरद कुमार वर्मा , एसडीएम शशांक त्रिपाठी , एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि अधिकारी सहित सभी धर्मो के बुद्धिजीवी व समाजसेवी उपस्थित थे ।

Spread The Love :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.