विज्ञापन

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

18/04/2024

DakTimesNews

Sach Ka Saathi

रायबरेली कांगेस कमेटी ने जलाई नागरिक संशोधन बिल

1 min read

सन्दीप मिश्रा

रायबरेली । नागरिकता संसोधन बिल के विरोध में जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा बिल की प्रतियां जलाकर विरोध प्रर्दशन किया गया , जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी के नेतृत्व मे दीवानी कचेहरी के सामने सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसियो ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर संविधान बचाओं के नारे लगाए । कांग्रेस जिलाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार पूरे देश मे आरएसएस का एजेण्डा लागू कर देश को दोबारा विभाजित करने का माहौल बना रही है , श्री तिवारी ने कहा कि भारत की जड़ो मे गौरवशाली इतिहास , एकता और समानता है । भारत के संविधान को नष्ट करने से हर एक धर्म , जाति और संस्कृति की सुरक्षा पर आंच आएगी । अगर आज हमने यह होने दिया तो कल यह सरकार हर उस व्यक्ति , संस्था , संस्कृति , जाति और धर्म को निशाना बनाएगी जो संघ के विधान को नही मानेगा , उन्होने कहा कि अंग्रेज , जिन्ना ( मुस्लिमलीग ) और स्वतंत्रता संग्राम के भगोड़े रहे आरएसएस , सावरकर चाहते थे कि विभाजन हो और विभाजन का आधार धर्म बने देश मे फूट डालकर और इस फूट से अपनी राजनीति चमकाने वाले यह लोग उस समय कामयाब न हो सके लेकिन आज आरएसएस के उसी एजेंण्डे पर मोदी सरकार काम कर रही है ।
शहर अध्यक्ष सईदुल हसन ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा निर्मित भारतीय संविधान विश्व का सबसे मजबूत संविधान है जिसे बदलने का कूचक्र रचा जा रहा है उन्होने कहा कि संविधान मे देश के नागरिको को जो अधिकार दिया है उसे धर्म के आधार पर बदलना देश और संविधान के साथ खिलवाड़ और धोखा है । जिला प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विरोध प्रदर्शन मे ओ0 पी0 श्रीवास्तव , राजकुमार दीक्षित , निर्मल शुक्ल , महताब आलम , अभय त्रिवेदी , रवीन्द्र सिंह , शिवकुमार पाण्डेय , शशिकांत शुक्ल , अजयपाल सिंह , श्रीमती अल्का राजपूत , श्रीमती रेशमा हाशमी , किरन प्रताप सिंह , सूर्य कुमार बाजपेई , मनोज त्रिवेदी , धीरज श्रीवास्तव , कमलेश पाण्डेय , बादशाह बाजपेई , ममता शर्मा , राघवेन्द्र सिंह , संजय शुक्ल , घनष्याम शुक्ल , अमरेश पासी , राहुल सिंह , कमल सिंह , प्रकाश मुरारका , अशोक सिंह , पंकज सोनकर , आशीष द्विवेदी , हाफिज रियाज , अनवार खान , श्रीमती शैलजा सिंह , मुन्ना घोसी , सै . अरशद , विजय पटेल , सरदार भूपेन्द्र सिंह , मीसम नकवी , सोनू खान , मो . आरिफ , सर्वोत्तम मिश्र सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे ।

Spread The Love :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.