विज्ञापन

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

29/03/2024

DakTimesNews

Sach Ka Saathi

महराजगंज गोलीकांड में बड़ी खबर: वर्तमान सरकार बीजेपी के इस सिरफिरे नेता चंचल चौबे और उनके साथियों को पुलिस ने उठाया ,हाईलाइट होने के लिए खुद पर चलवायी गोली?

1 min read

महराजगंज

ब्यूरो चीफ भानु प्रताप तिवारी की रिपोर्ट

स्वाट टीम व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए दिनांक 02.08.2019 को रक्षा स्वीट हाउस पर गोलीकाण्ड का सफल अनावरण करते हुये घटना को अंजाम देने व घटना मे शामिल पांच अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद CMP 32 बोर पिस्टल 02 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद मो0सा0 बरामद किया गया। आपको बता दे कि प्रभारी निरीक्षक स्वाट श्री शंशाक शेखर राय अपनी टीम के साथ ग्राम बैकुण्ठपुर हाइड्रिल(बिजली घर) के पास मौजूद थे, कि दौरान मुखबिर खास की सूचना मिली कि रक्षा स्वीट हाऊस पर दिनांक 02.8.2019 की शाम गोलीबारी की घटना को अंजाम देन वाले व घटना मे शामिल अभियुक्त दो मो0सा0 से इसी रास्ते गोरखपुर की तरफ जाने वाले है।इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्व तरीके से अपने को छुपाते हुये महराजगंज के तरफ से आने वाले दो पहिया वाहनों का इंतजार करने लगें। कि थोडी देर बाद महराजगंज के तरफ से 02 मो0सा0 सवार आते हुये दिखाई दिये,पुलिस टीम द्वारा सजग होकर वाहन के नजदीक आने पर एकबारगी टार्च की रोशनी से रूकने का इशारा करने पर वे मो0सा0 मोड़कर महराजगंज के तरफ भागना चांहे कि पुलिस टीम द्वारा दोनों मो0सा0 हीरो एचएफ डीलक्स नंम्बर यूपी 53,CY 6025 तथा अपाचे टीवीएस नम्बर UP 56,S 4013 के चालक व सवार सहित पांचो व्यक्तिायों को धेरकर पकड लिया गया।भागने का कारण व नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो पहलेे व्यक्ति ने अपना नाम रविशंकर पाण्डेय पुत्र राधेश्याम पाण्डेय नि0 वार्ड नं0 09 केशोपुर सहजनवां थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर बताया तथा जामातलाशी मे उसके पास से CMP 32 बोर पिस्टल तथा 02 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर,01 अदद पर्स, जिसमे 900 रूपया नकद व पीएनबी बैक का एटीएम कार्ड,डीएल तथा 01 अदद मोबाइल फोन एनड्रायड,तथा 01 अदद कीपैड सैमसंग मोबाइल फोन बरामद हुआ, तथा दुसरे ने अपना नाम सुरेन्द्र भोलू सिह पुत्र श्रीराम सिह नि0 जड़ार थाना पनियरा जनपद महराजगज बताया उसके कब्जे से 1400 रूपये नकद, 02 अदद कीपैड मोबाइल बरामद हुआ ,तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम श्याम कश्यप पुत्र शिखरचन्द्र कश्यप नि0 वार्ड नं0 5 अशोकनगर थाना कोतवाली महराजगंज बताया उसके कब्जे से 01 अदद एनड्रायड फोन ओपो,बरामद हुआ एवं चैथे व्यक्ति ने अपना नाम शिवभूषण चौबे उर्फ चंचल चौबे पुत्र कौशल किशोर चौबे नि0 पन्तनगर वार्ड नं0 18 थाना महराजगंज जनपद महराजगंज बताया जिसके कब्जे से 02 अदद एनड्रायड फोन व 500 रूपये नकद बरामद हुआ,तथा पांचवे ने अपना नाम अरूण तिवारी पुत्र स्व0 बीरबहादुर तिवारी नि0 खेमपिपरा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज बताया तथा उसके कब्जे से नकद 120 रूपया व 01 अदद कीपैड मोबाइल फोन बरामद हुआ।इन अभियुक्तों से पूछ ताछ में पता चला कि चंचल चौबे को सरकारी गनर व असलहे का लाइसेंस दिलाने के उदेश्य से प्राण घातक हमले की योजना बनाकर दिनांक 02.8.2019 को सायंकाल 06:00 बजे चंचल चौबे के बैकुण्ठपुर कमरे पर एकत्रित्र हुये तथा योजना के तहत एक मो0सा0 पर मोनू उर्फ अभिषेक कश्यप व चंचल चौबे आगे आगे व दुसरी मो0सा0 पर भोलू सिह उर्फ सुरेन्द्र सिह व रविशंकर पाण्डेय रक्षा स्वीट के तरफ चल दिये तथा तीसरी मो0सा0 पर श्याम कश्यप व अरूण तिवारी निगरानी करते हुये पीछे पीछे लगे रहे,मोनू कश्यप व चंचल चौबे के रक्षा स्वीट मे प्रवेश कर जाने के बाद योजना के मुताबिक रविशंकर पाण्डेय द्वारा हेलमेट पहने हुये रक्षा स्वीट के कस्टमर डोर पर दो फायर कर फरेन्दा की तरफ भाग गये थे।इस सन्दर्भ मे थाना कोतवाली पर मु0अ0स0-527/2019,धारा 307,109,505,(1बी)427,120बी भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट दिनांक 2.8.2019 को पंजीकृत है। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-538/2019,धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया कर चलान न्यायालय किया गया।

Spread The Love :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.