विज्ञापन

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

19/04/2024

DakTimesNews

Sach Ka Saathi

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 191 जोडे बधे परिणय सूत्र में ,10 मुस्लिम जोडों का निकाह

1 min read

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम सकुशल भव्य तरीके व हर्षोउल्लास के साथ हुआ सम्पन्न

*प्रभारी मंत्री नन्दी , डीएम व गणमान्यजनों ने वर – वधु को दिया आशीर्वाद*

*सामूहिक विवाह का उद्देश्य कम खर्चे में सामूहिक विवाह को बढ़ावा देना तथा भाईचारे को बढ़ाना है : मंत्री नन्दी*

*मुख्यमंत्री जी के इस दिशा में उठाये गये कदम का उद्देश्य शादी में अनावश्यक व्यय को नियंत्रित करना है व सामूहिक विवाह को बढ़ावा देना : प्रभारी मंत्री*

सुषमा मिश्रा

ब्यूरो रिपोर्ट

रायबरेली – मुख्यमंत्री विवाह समारोह में 191का विवाह संपन्न विवाह समारोह का आयोजन आईटीआई वृद्धा आश्रम में किया गया जिसमें प्रशासन की तरफ से विवाह समारोह में पूरी व्यवस्था की गई थी। 191 जोड़ों का विवाह हुआ जिसमे 181 हिंदू समुदाय और 10 मुस्लिम समुदाय के वर वधू का विवाह संपन्न हुआ समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। समारोह में विधि-विधान से विवाह के उपरांत भोजन की भी उचित व्यवस्था
की गई । मुख्यमंत्री विवाह समारोह में प्रदेश के स्टाम्प न्यायालय शुल्क पंजीयन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री तथा प्रभारी मंत्री जनपद नन्द गोपाल गुप्ता “ नन्दी ” विभिन्न क्षेत्रों से विवाह हेतु पंजीकृत 191 जोड़ों का विवाह जनपद के विधायक राम नेरश रावत जिलाधिकारी नेहा शर्मा , पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह , मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारियों , कर्मचारियों , जनप्रतिनिधियों एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों की उपस्थिति में विवाह के पवित्र बन्धन में गायत्री परिवार द्वारा और मौलवी द्वारा विधि – विधान से विवाह / निकाह सम्मान कराया गया । जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 191 जोडों का सामूहिक विवाह आयोजित कराकर वर – वधु को आशीर्वाद देते हुए हार्दिक बधाई दी व उनके मंगलमय . भविष्य की कामना भी की । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस प्रकार के आयोजन को प्रत्येक जनपद में कराकर जहां गरीबों परिवारों के विवाह सम्पन्न करा समाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रही है वहीं ऐसे इस प्रकार के आयोजन समाज में आपसी भाईचारा और सौहार्द बढ़ता है । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन से जहां एक साथ सैकड़ों शादियां एक ही मण्डप व एक ही स्थान पर हो रही है इससे फिजूल खर्चे पर भी रोक लगने के साथ ही सामाजिक बुराईयां भी दूर हो रही है । प्रभारी मंत्री ने कहा कि योजनान्तर्गत शासन द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत कन्या के खाते में धनराशि 35000 एवं उपहार सामग्री की धनराशि 10000 तथा कार्यक्रम आयोजन की धनराशि 6000 इस प्रकार प्रत्येक जोड़ों पर 51000 खर्च किया जा रहा है । वित्तीय वर्ष 2017 – 18 में 249 एवं वित्तीय वर्ष 2018 – 19 में 399 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया है । वर्ष 2019 – 20 में 191 जोड़ों का विवाह जिसमें 10 मुस्लिम जोड़े भी शामिल है । प्रभारीमंत्री ने अपने स्तर से प्रत्येक जोड़ों को 501 रू० भेट किये । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का गरीब परिवारों की शादी योग्य कन्याओं के विवाह में सहायता उपलब्ध कराने हेतु एक नवीन एवं अभिनव प्रयास है जिसके सुखद परिणाम है । मुख्यमंत्री जी के इस दिशा में उठाये गये कदम का उद्देश्य शादी में अनावश्यक व्यय को नियंत्रित करना है और सामूहिक विवाह को बढ़ावा देना है ताकि कम खर्चे में एक ही स्थान पर विवाह की रसमे पूरी हो जाये । उन्होने कहा कि इस तरह के सामूहिक विवाह लोक प्रिय होंगे और ऐसे आयोजनों को बढ़ावा मिलेगा । जिन बच्चों के माता पिता , अभिभावक किसी कारणवश इस दुनिया में नही है इस तरह की शादी से उनको एक सहारा सरकार द्वारा दिया गया है । जिलाधिकारी नेहा शर्मा व अन्य अधिकारियों द्वारा प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ‘ ने मंचाशीन अतिथियों को पगड़ी पहनाकर उनको भी बराती व जनाती तथा संरक्षक के रूप में सम्मान दिया गया । प्रभारी मंत्री ने कहा कि रायबरेली को 191 विवाह जोडों हेतु लगभग 97 लाख से अधिक की धनराशि व्यय की गई है । इसके तहत 191 वैवाहिक जोडों ने अपना रजिस्ट्रेशन / पंजीकरण मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कराया । रजिस्ट्रेशन कराये गये वैवाहिक जोडों में से 10 अल्पसंख्यक वर्ग के है । जिनका निकाह भी रीति रिवाजों से कराया गया । इसके अलावा वैवाहिक जोड़ों को वैवाहिक समान दिया गया । समाज सेवी स्नेहलता त्रिवेदी संस्था द्वारा प्रत्येक जोड़ों को साड़ी एवं शूट दिया गया । इस मौके पर सभासद पुनम तिवारी , व्यापार मण्डल के अतुल गुप्ता , महेन्द्र अग्रवाल आदि द्वारा भी सहयोग किया गया । प्रदेश सरकार द्वार समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , पिछडा वर्ग , अल्पसंख्यक एवं सामान्य वर्ग के ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे है ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारीमंत्री नन्दी एवंजिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के अंतिम छोर पर बैठे वंचिंत गरीब , निर्धन व्यक्तियों को आशावादी बनाने व उनको आगे बढ़ाने का काम कर रही है । सामूहिक विवाह भी गरीबों के सम्मान से जुड़ा एक कार्यक्रम है जिसे प्रदेश सरकार ने भव्य तरीके से सभी जनपदों में कराकर एक संदेश दिया है कि कम खर्चे में अधिक लोगों का एक साथ विवाह कराकर फिजूल खर्ची से बचा जा सकता है साथ ही आपसी भाईचारा , राष्ट्रीय एकता खण्डता को अधिक मजबूत किया जा सकता है । प्रदेश सरकार संविधानशिल्पी बाबा साहब डा . भीमराव रामजी अम्बेडकर , पं . दीनदयाल उपाध्याय आदि महापुरूषों के पद चिन्हों पर चलकर गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य कर रही है तभी समाज व देश का विकास संभव है । प्रदेश और केन्द्र सरकार की भी कल्याणपरक , लाभपरक योजनायें वंचित गरीब पिछड़े , किसान को लाभावित करने के लिए है जिसका अधिकारी जन जन में प्रचार कर गरीबों को लाभावित कर उनका समाजिक आर्थीिक , शैक्षणिक उत्थान में आगे आये । प्रदेश व केन्द्र सरकार लेकर देश व समाज के विकास की ओर आगे बढ़ रही है । उन्हें स्वयसेवी संस्थाओं एवं आमजनता का आवाहन किया कि वे ऐसे आयोजनों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें तथा । सामजिक दायित्व निर्वहन के लिए आगे आये ।
वर वधु को प्रभारीमंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ‘ , जिलाधिकारी नेहा शर्मा , पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार , मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार , एडीएम एफआर डा० राजेश कुमार प्रजापति , एडी सूचना प्रमोद कुमार आदिजनप्रतिनधियों द्वारा वर वधुओं को आशीर्वाद देकर उनके मंगलमय भविष्य की कामना की तथा आयोजित कार्यक्रम स्थल पर बने सेल्फी प्वाइट पर प्रभारीमंत्री , जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक एक नव दम्पत्ति वर लवकुश वधु नीतू के साथ फोटो खिचाई । जिलाधिकारी नेहा शर्मा , पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह , मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार , एडीएम वित्त एवं राजस्व डा० राजेश कुमार प्रजापति , एडी सूचना प्रमोद कुमार , एसडीएम शशांक त्रिपाठी , जीत लाल , नगर मजिस्ट्रेट जयचन्द्र पाण्डेय , डीसी मनरेगा पवन कुमार सिंह , डीडीओ ए०के० वैश्य आदि अधिकारियों ने पगड़ी पहनकर बाराती और जनातियों के अभिभावक के रूप में बरात के आगे चल महत्वपूर्ण भूमिका अदा की तथा सभी वर – वधुओं को पुष्प भी अर्पित किये तथा साथ में फोटो भी खिचाई । जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इसी प्रकार निकाह कराये जोड़ों को भी आशीर्वाद भी दिया । इसे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारीमंत्री व जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया ।

Spread The Love :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.