गुरुवार की देर रात अज्ञात कारणों से मोबाइल के दुकान में लगी आग
खड्डा / कुशीनगर जनपद के थाना क्षेत्र खड्डा के अन्तर्गत ग्रामसभा मदनपुर-सुकरौली के चौराहे पर स्थित मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक कि दुकान में गुरुवार की देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई और थोड़ी ही देर में उक्त दुकान में रखे मोबाइल सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गए। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग किसी तरह आग को बुझाया जा सका। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि लाखों की क्षति हुई है। बताते चलें कि थाना क्षेत्र खड्डा के ही ग्रामसभा नेही जंगल निवासी आनन्द केशरी की मदनपुर सुकरौली चौराहे पर मोबाइल की दुकान थीं। बीती देर रात लगभग 11:00 बजे उस दुकान में अचानक आग लग गई और आसपास के लोगों के द्वारा आग की लपट देख जब तक पहुंच आग बुझाते तब तक दुकान सहित उसमें रखे मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक पंखे, बैटरी, इन्वर्टर आदि अन्य उपकरण लगभग तीन लाख रुपए के सामान जलकर हो गये हैं राख। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि घर की सारी पूंजी लगाकर दुकान खोला था अब कुछ भी नहीं बचा। दुकानदार ने प्रशासन से आर्थिक क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग किया है।