निचलौल में दिन प्रतिदिन बढ़ते डेंगू के मरीज |
1 min readमहाराजगंज जनपद के निचलौल तहसील के अंतर्गत स्थित निचलौल कस्बे में दिन प्रतिदिन डेंगू से ग्रसित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती चली जा रही है प्राप्त सूचना के आधार पर अब तक निचलौल तथा निचलौल के आस-पास से चार मरिज डेंगू से ग्रसित मिले हैं |
आईए जानते हैं इस पर महाराजगंज जनपद के डेंगू निरीक्षण अधिकारी ने क्या कहा ?