प्राथमिक विद्यालय बुढ़ाडीह कला में छात्रों ने शारदीय नवरात्र के अवसर पर प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम।
1 min read
प्राथमिक विद्यालय बुढ़ाडीह कला में नवरात्र व दशहरे के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्रों ने रामायण के विभिन्न पात्रों को निभाकर अपनी अभिनय क्षमता का परिचय दिया। इसमें छात्रों द्वारा तैयार अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने माँ दुर्गा,महिषासुर,श्रीराम, सीता, लक्ष्मण व रावण आदि की वेशभूषा धारण कर मन मोहा। इस मौके पर प्रधानाचार्य रामवीर सिंह, शौर्या जायसवाल, दुर्गेश मालवीय,रंजना और चंद्रकांता श्रीवास्तव ने उपस्थित रहकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। वहीं प्राधानाचार्य रामवीर सिंह ने इस पर्व का महत्व बताकर कहा कि सत्य को कितनी भी कठिनाई आए या दु:ख सहने पड़े लेकिन अंत में जीत सत्य की होती है। बच्चों को उस पर चलने की प्रेरणा दी। अंत में बच्चों ने रावण दहन किया।