मिशन कायाकल्प के प्रारम्भ होने से स्कूल के बच्चो की शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार देखने को मिल रहा है—-नौतनवा विधायक।
1 min read
आज नौतनवा नगर के एक मैरेज हाल में ग्राम प्रधानों, स्थानीय प्राधिकारी- निकाय सदस्यों का आयोजित एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नौतनवा ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया व नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान उपस्थित रहे।तदुपरान्त अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवं अभिवादन किया गया।
इस कार्यक्रम के बारे में नौतनवा विधायक ने जागरूक करते हुए बताया कि “मिशन कायाकल्प के प्रारम्भ होने से स्कूल के बच्चो की शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार देखने को मिल रहा है और आज पारदर्शी व्यवस्था अपनाते हुए डी0बी0टी0 के माध्यम से छात्रों के यूनिफॉर्म एवं स्टेशनरी का पैसा सीधे अभिभावकों के खाते में भेजा जाता है।
ब्लाक प्रमुख ने बताया कि “इस कार्यक्रम के तहत स्कूल संचालन में अहम भूमिका निभाने वाले प्रधान, प्रधानाध्यापक एवं निकाय के सदस्यों के साथ सामंजस्य बनाकर स्कूल का संचालन हो तो निःसन्देह शिक्षा क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित होगा।
पालिका अध्यक्ष ने बताया कि “कोविड काल मे सबसे ज्यादा प्रभावित स्कूली शिक्षा रही,कोविड के रोकथाम के बाद हमारी सरकार ने सबसे ज्यादा ध्यान बिना भेद भाव के स्कूल की शिक्षा पर दिया और सभी छात्र- छात्राएं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ग्रहण कर रहे है।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी आनन्द कुमार मिश्र,खण्ड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय,प्रदीप सिंह,दिनेश कुमार त्रिपाठी, विष्णदेव चौरसिया,दिलीप पाण्डेय, राघवेन्द्र पाण्डेय,अखिलेश तिवारी,दिलीप पाण्डेय, ऋषिकेश गुओटा,वीरेन्द्र त्रिपाठी,संयोगिता सिंह, विनय मिश्रा, पवन मद्देशिया, अजय रैनियार,पवन कुमार शुक्ल के अलावा सैकड़ो अध्यापक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।