सत्र समापन अवसर पर बच्चों ने धूमधाम से मनाया रंगोत्सव का पर्व
1 min read
सत्र समापन अवसर पर बच्चों ने धूमधाम से मनाया रंगोत्सव का पर्व
निचलौल हेड की रिपोर्ट
निचलौल सेक्रेड हार्ट सिनिअर सेकंडरी स्कूल निचलौल में बच्चों ने सत्र समापन के अवसर पर विद्यालय परिसर में फूलों की होली खेल एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकानाएं दी।इस अवसर पर बच्चों ने गुरुजनों को भी अबीर लगाकर आशिर्बाद लिया।व होली पर्व की शुभकामनाएं स्वीकार की।बार्षिक परीक्षा के समापन के साथ साथ सत्र समापन भी की गई व बार्षिक परीक्षा का परिणाम व रिपोर्ट कार्ड का वितरण आगामी 20 मार्च दिन शनिवार को की जाएगी व साथ ही साथ नए सत्र का शुभारंभ 21 मार्च दिन सोमवार से की जाएगी। यह जानकारी विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ बन्दना भारद्वाज ने दी।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक प्रदीप कुमार पाण्डेय,जीएन गुप्ता,ज्ञानेश पाठक,इरफान अहमद,शाहिद अली,जीपी सिंह,अमित मिश्रा, शैलेश उपाध्याय,अजीजुद्दीन,आशु सिंह,संतोष शर्मा,अंजना,सजीवन,कवितामहान,प्रजिला,अनिशा,शीतल,पूजा,मनीषा,शशिन्द्र त्रिपाठी,सहित सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।