विज्ञापन

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

18/04/2024

DakTimesNews

Sach Ka Saathi

विधायक ने चौपाल लगाकर मास्क व सेनिटाइजर वितरण के दौरान जनता की सुनी समस्याएं

1 min read

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट

*विकलांग पीड़िता ने प्रधानमंत्री आवास का पैसा न मिलने की विधायक से की शिकायत*

भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर दाऊदपुर में चौपाल लगाकर वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए जनता को मास्क,साबुन व सेनिटाइजर वितरण किया।इस दौरान विधायक ने सभी को दो गज की दूरी,मास्क जरूरी पर अमल करने की अपील भी की साथ ही लोगो से कहा कि कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाए।ये वैक्सीन बहुत ही कारगर है।जिन लोगो ने पहले ही वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी है उन लोगों को कोरोना संक्रमण का खतरा बहुत ही कम रहता है।इस लिए अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाये।जिससे इस बीमारी को खत्म किया जा सके।इस मौके पर भाजपा नेता निर्मल शर्मा,गिरधारी यादव,सहजराम रावत,तौसीफ अहमद,जगन्नाथ यादव आदि लोग मौजूद रहे।

*विधायक ने चौपाल के माध्यम से जनता की सुनी समस्याएं*

ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर दाऊदपुर में मास्क सेनिटाइजर वितरण के दौरान विधायक ने जनता की समस्याएं भी सुनी।इस दौरान मोहम्मदपुर दाऊदपुर की विकलांग निशा रावत पुत्री राजेश रावत ने विधायक से शिकायत करते हुए कहा कि मेरा वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का लाभ मिला था।मेरे खाते में उक्त धनराशि भी आ गई थी।लेकिन तत्कालीन ग्राम सचिव व प्रधान की मिलीभगत से मेरे खाते से आवास की धनराशि को निकालकर आपस मे बंदरबांट कर लिया गया।पीड़िता ने बताया कि अभी तक मेरा मकान मिट्टी का बना हुआ है।छत काफी जर्जर है जो कभी भी गिर सकती है।विधायक ने बीडीओ मवई से वार्ताकर मामले को अवगत कराते हुए पीड़िता को लाभ दिलाये जाने की बात कही है।इस संबंध में पत्रकारों ने खंड विकास अधिकारी मवई मोनिका पाठक से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कराकर जो भी दोषी है उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।दूसरा मामला तूतिनपुरवा मजरे मोहम्मदपुर दाऊदपुर का है जंहा एक विकलांग दंपत्ति टीनशेड के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर है।मौके पर विधायक के निरीक्षण के दौरान देखा गया कि टीनशेड में ही खाना बनता है और बरसात में टीनशेड से पानी टपकने की वजह से बने शौचालय में खाना रखा जाता है।ये देख विधायक ने काफी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।वहाँ मौजूद लोंगो ने जल निकासी व रास्ता सही न होने की विधायक से शिकायत की है।विधायक ने तत्काल पीडब्ल्यूडी के जेई से फोन पर वार्ताकर मुख्यमार्ग पर हो रहे जलभराव की समस्या से अवगत कराते हुए पुलिया का निर्माण कराने का निर्देश दिया।इस दौरान बहुत से लोगो की विभिन्न समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए दिशा निर्देश दिए।

Spread The Love :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.