विज्ञापन

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

19/04/2024

DakTimesNews

Sach Ka Saathi

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पनियरा में वैक्सीनेशन व कोरोना जांच का निरीक्षण करते डीएम व एसपी ।

1 min read

ब्यूरो चीफ अतिरिक्त प्रभार मंडल प्रभारी महराजगंज सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा वैश्विक कोरोना महामारी से जनपद वासियों से छुटकारा दिलाने हेतु ब्लाकवार कैम्प लगाकर कोरोना जांच व टीकाकरण के लिए कैम्प की जांच पनियरा ब्लाक के ग्रामसभा महुअवा शुक्ल व स्वा0केन्द्र पनियरा का निरीक्षण किया ।
जिलाधिकारी द्वारा महुअवा शुक्ल के ग्रामसभा की ए एन एम सेन्टर में कोरोना टीकाकरण कैम्प का निरीक्षण किया गया जिसमें 70 ब्यक्तियों की कोरोना जांच की गयी थी । वैक्सीनेशन में 10 लोगो द्वारा टीकाकरण कराया गया था जिसमें कम लोगों की टीकाकरण का कारण में बताया कि लोगों में भ्रम है जिसपर जिलाधिकारी व एसपी द्वारा वैक्सीनेशन की गुणवत्ता पर समझाने के पश्चात गोधन , उषा पत्नि जनार्दन,पिन्की सन्तोष,लालीदेवी पत्नि राजदेव सहित अन्य लोगों ने टीकाकरण कराया । गाव की आबादी 2700 की है । ग्राम प्रधान व निगरानी समितियों को निर्देशित किया कि कोरोना के अवगुण व वैक्सीनेशन /टीकाकरण के बारे में बताये,जिससे ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण किया जा सके ।
इसके पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा पनियरा स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया । स्वास्थ्य केन्द्र पनियरा में 18 वर्ष आयु व 45 वर्ष की आयु से ऊपर की ब्यक्तियों का टीकाकरण व कोरोना की जाच में 78 ब्यक्तियों जाच व सैम्पलिंग किया गया था । 18 वर्ष आयु की 89 ब्यक्तियों का टीकाकरण किया तथा 45 वर्ष की आयु से 45 ब्यक्तियों का टीका लगा । निरीक्षण के समय भोला ग्राम खैचा तथा मुन्नी यादव ग्राम बडवार का टीकाकरण किया गया ।
जिलाधिकारी द्वारा संस्थागत प्रसव केन्द्र के निरीक्षण में दो महिलाओं का आज सुबह ही प्रसव पश्चात भर्ती किया गया बताया गया । निरीक्षण में परिसर में सफाई ब्यवस्था ठीक नही रहा । सफाई ब्यवस्था को ठीक कराने हेतु एमवाईसी डा0 बीर विक्रम सिंह को निर्देशित किया गया ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान दीनानाथ गुप्ता, एमवाईसी डा0बीर विक्रम सिंह सहित थानाध्यक्ष पनियरा व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे ।

Spread The Love :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.