विज्ञापन

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

19/04/2024

DakTimesNews

Sach Ka Saathi

कलेक्ट्रेट सभागार में आपदा प्रबन्धन पर विचार विर्मश करते उपाध्यक्ष राज्य आपदा रविन्द्र प्रताप शाही ।

1 min read

महराजगंज सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज 16 फरवरी 2021, कलेक्ट्रेट सभागार में उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्धन उपाध्यक्ष ले0जनरल रविन्द्र प्रताप शाही द्वारा जिले में बाढ,वैश्विक महामारी कोरोना व बचाव हेतु वैक्सीनेशन पर विचार विमर्श जिलाधिकारी व सम्बन्धित अधिकारियों से किया गया ।
बैठक में उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि बाढ नियंत्रण हेतु पूर्ववत कार्य शुरू कर दिया जाय । रोहिन नही पर बधे बन्धो को तथा अति संवेदनशील बन्धो को समय पूर्व निरीक्षण कर आवश्यक कार्यो को पूरा कर लें । नाव,नाविक की स्थिति तथा नाव की जाच कर सुनिश्चित हो कि नाव में किसी प्रकार की कोई गडबडी तो नही है । बाढ के समय व पूर्व वोड से नदी को पार करने के स्थान व वोड की स्थिति तथा अधिक संख्या में पार तो नही कर रहे है की जाच कर आवश्यक कार्यवाही की जाये । वोड से पार करते वक्त अधिक दुर्घटनाऐं हो रही है । बाढ व अन्य अपदाओ से होने वाले जन धन की सरकार द्वारा उपलब्ध ब्यवस्थाओ के अन्तर्गत उन्हे लाभान्वित किया जाने के निर्देश दिये गये ।
वैश्विक कोरोना महामारी की बचाव में सभी को वैक्सीनेशन टीकाकरण किये जाये । इससे कोई अछुटा न रह पाये ।
बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता,अपर जिलाधिकारी कुन्जबिहारी अग्रवाल,ज्वाईन्ट मजिस्टेट साई तेजा सिलम सहित सभी एस0डी0एम0,सिंचाई व पी0डब़्लू0डी0 एक्शीयन,तहसीलदार उपस्थित रहे ।

Spread The Love :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.