विज्ञापन

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

18/04/2024

DakTimesNews

Sach Ka Saathi

महराजगंज/उत्तर प्रदेश

ब्यूरो महराजगंज/स्वतंत्र प्रभार(उत्तर प्रदेश )

भानु प्रताप तिवारी 

 

उत्तर प्रदेश महाराजगंज जिले से संचालित डाक टाइम्स न्यूज़ के संपादक ने सह संपादक सहित 47 रिपोर्टरों को निष्कासित कर दिया है साथ ही साथ जिला अधिकारी महाराजगंज और पुलिस अधीक्षक महाराजगंज से शिकायत भी दर्ज कराई है । कि उक्त लोग गैरकानूनी कार्यो में लिप्त थे इसलिए इन्हें बाहर कर दिया गया है । कहते हैं कि मूर्खों की कहीं पर बाजार नहीं लगती है और अधूरा ज्ञान मूर्खों की सबसे बड़ी पहचान होती है । क्योंकि जिस तरह सप्ताहिक अखबार के सम्पादक ने पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज कराई है कि उक्त लोग गैर कानूनी कार्यो में लिप्त थे। तो मुखिया होने के नाते सम्पादक को तो सरगना होना चाहिए। रही बात मूर्खो की तो अपने अखबार की टीआरपी के लिये सम्पादक ने एक कम्पनी को ही बदनाम करने का कुचक्र रच दिया। क्योंकि एक सप्ताहिक अखबार के संपादक ने जिन सह संपादक और रिपोर्टरों को निष्कासित किए जाने की बात लिखित तौर पर की है वह सभी डाक टाइम्स न्यूज़ चैनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यरत कर्मी हैं और जिन सह संपादक रूपेश वर्मा को निकालने की बात सप्ताहिक अखबार के संपादक कह रहे हैं, वह रुपेश वर्मा डाक टाइम्स न्यूज़ चैनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक के पद पर तैनात हैं । साथ ही साथ रविंद्र कुमार त्रिपाठी सह निदेशक के तौर पर उस कंपनी में कार्य कर रहे हैं। परंतु डाक टाइम्स न्यूज़ चैनल के नाम पर सप्ताहिक अखबार चला रहे संपादक शायद डाक टाइम्स न्यूज़ चैनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की बढ़ती साख और लोकप्रियता को देखकर मानसिक विक्षिप्त की अवस्था में पहुंच गए हैं। इसी कारण कंपनी के लोगों पर अनर्गल आरोप लगाकर उन्हें अपना कर्मचारी बता रहे हैं । जबकि भारत सरकार द्वारा कंपनी एक्ट के नियमों का पालन करते हुए द टाइम्स न्यूज़ चैनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनी हुई है जो कि भारत सरकार के द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइनो का पालन नियमानुसार करते हुए अपनी बुलंदियों को छू रही है। क्योंकि भारत सरकार द्वारा कंपनी एक्ट के तहत पहले ही डाक टाइम्स न्यूज़ चैनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को कहा गया है
To carry on the business of communications, media, by any means including with
the advanced techniques of computer technology and to design, develop,
maintain, market, buy, import, export, sell, media, organizing celebrity
management, media endorsement, star appearance, corporate launches,
entertainment programs, film branding, event management, corporate events,
promotion, fashion shows, roadshows, festivals, exhibitions, trade fairs, electronic
media designing, providing online support services for related business,
processes, and activities and providing information technology support service.
To carry on the business of production of television programs, television serials,
films, news-based programs, current affair programs, talk shows, chat shows,
game shows, and any other entertainment-based content, programs in different
Indian & other regional languages to broadcast on satellite television, cable, two
broadband, web, internet, radio, and any other broadcast medium and to print,
publish, sell and market newspapers, magazines and any other print form of
content published in regional languages and to deal in establishing, maintaining
and managing studios, television channels and film production equipment and
facilities, producing, buying, selling, import and export of content and information
in print, audio, video and any other form and also to carry on business as
broadcasters, channel operators, publishers in India and abroad. इससे साफ पता चलता है कि डाक टाइम्स न्यूज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अपने माध्यम और संसाधनों के द्वारा समाचार या किसी भी प्रकार के इवेंट को जोकि भारत सरकार द्वारा मान्य है । उन्हें किसी भी संसाधन के माध्यम से जनता तक पहुंचाने का कार्य कर सकती है और शायद यही वजह है कि एक सप्ताहिक अखबार के संपादक को एक प्रतिष्ठित कम्पनी से टकराव मोल लेना भी सही है क्योंकि इससे ज्यादा तो कुछ होगा नही बल्कि एक सप्ताहिक अखबार की चर्चा जरूर लोगो मे बनी रहेगी। इस संबंध में कंपनी निदेशक का कहना है कि प्रदेश के समस्त पुलिस अधीक्षक एवं जिला अधिकारियों तक यह सूचना पहुंचाई जा रही है कि सप्ताहिक डाक टाइम्स न्यूज़ चैनल और डाक टाइम्स न्यूज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अलग-अलग हैं और इसके रिपोर्टर आज भी सत्य रूप से कार्य कर रहे हैं। साथ ही साथ कंपनी को बदनाम करने के लिए सप्ताहिक अखबार पर मानहानि का मामला भी दर्ज कराने के लिये विधिक सलाहकारों से उच्च स्तरीय बैठक चल रही है।

Spread The Love :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.