विज्ञापन

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

18/04/2024

DakTimesNews

Sach Ka Saathi

निचलौल ग्राम पंचायत रौतार में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रमीण रोजगार के नाम पर 3,45000 हज़ार रुपये की हो गया बटवारा

1 min read

निचलौल ग्राम पंचायत रौतार में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रमीण रोजगार के नाम पर 3,45000 हज़ार रुपये की हो गया बटवारा

उत्तर प्रदेश जनपद महराजगंज विकास खण्ड निचलौल ग्राम पंचायत रौतार में गलियों की सड़क दरुस्त तो नहीं हो पा रहा है और साईफन से लेकर बरगदही कुटी पुल तक नहर पटरी को मनरेगा के तहत दुरुस्त कराया गया जो बिल्कुल मात्र एक दिखावा साबित हो रहा है लोगो को अब भी कृषि कार्य हेतु वाहनों को ले जाने में बहुत परेशानी हो रही है हम आपको बता दें कि पटरी पे महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत मिट्टी पटाई करने का कार्य किया गया है जिसमे श्रमांश धन 3लाख45 हज़ार अवमुक्त हुआ है जो बोर्ड पर लिखा है है महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी अधिनियम का इसमे कार्य प्रारंभ 24. 07.2020 से 06. 08. 2020 इसका IDN 3152003028 और ID958486255823288001है
तीन लाख पैतालीस हज़ार 3,45000 का कार्य कराने वाले अधिकारी गण इस प्रकार है ग्राम पंचायत अधिकारी मुक्तिनाथ गुप्ता , ग्राम रोजगार सेवक दिनेश पटेल, T.A राजेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत प्रधान सुनील कुमार

Spread The Love :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.