पनियरा ब्लॉक के ग्राम सभा विशुनपुरा मे गांजे बाजे के साथ निकाली गई मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी की बारात यात्रा यह बारात लक्ष्मी पूजा पंडाल से निकलकर राजकुमार शर्मा जी के घर पर जाकर संपन्न हुई
लोगो ने इस बारात यात्रा मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया पूरा ग्राम सभा प्रभु श्री राम के जयकारे से गूंज उठा लोगो मे काफी उत्साह और खुशी का माहौल था इस अवसर पर भाजपा नेता कृष्णा जायसवाल सदस्य (RSS/ABVP) श्रवण जायसवाल
अमित वर्मा शिव प्रजापति राजकुमार शर्मा सुशील वर्मा नागेंद्र प्रजापति अमित जायसवाल साहिल मनीष वर्मा रामअचल गौड़ आकाश गौड़ समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे

